राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ सहयोगी तणमूल कांग्रेस से भी केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने की अपील की है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सिंचाई मंत्री मानस भूनिया ने कहा, 'राष्ट्रपति पद के हमारे उम्मीदवार के बारे में चर्चा अभी भी जारी है और अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को लेना है लेकिन हमारा मानना है कि इस पद के लिए प्रणब मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ पसंद होंगे.'
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी है. मैं उनसे और तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम का समर्थन करें.'
ममता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति पद के लिए उनकी पसंद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी और पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हैं.