कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने राष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए ग्रहण के लिए गुरुवार को जमकर उन्हें लताड़ लगाई.
कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'वह (ममता) वास्तव में बदले की राजनीति कर रही हैं. वह विशेष पैकेज की असंवैधानिक मांग कर रही हैं, जो कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में असम्भव है. अब तक वह इसमें नाकाम रही हैं और इसलिए उन्होंने प्रणब दा की उम्मीदवारी का विरोध किया है. क्योंकि प्रणब दा उनकी मांगों के आगे झुके नहीं हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह बदले व ईर्ष्या की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है. प्रणब दा की उम्मीदवारी को खारिज कर राजनीतिक रूप से उन्होंने जो गलत आकलन किया है, इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा.'
गौरतलब है कि ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस की पहली पसंद प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर ग्रहण लगाते हुए इस सर्वोच्च पद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम प्रस्तावित किए थे.