scorecardresearch
 

ममता का कार्टून बांटने के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का अपमानजनक कार्टून बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का अपमानजनक कार्टून बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अम्बिकेश महापात्र नाम के प्रोफेसर को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया. उनके खिलफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कार्टून सत्यजीत रे की फिल्म 'सोनार केल्ला' पर आधारित है, जिसमें ममता और रेल मंत्री मुकुल राय को पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी से निपटने के तरीकों पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है. रेल बजट में किराया वृद्धि के बाद ममता और पार्टी के दबाव में त्रिवेदी को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

प्रोफेसर की गिरफ्तारी की चौतरफा आलोचना हुई है. तृणमूल के ही बागी सांसद कबीर सुमन ने कहा कि मैंने कार्टून देखा है, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा कि यह किस प्रकार साइबर अपराध है. यह हास्य व्यंग्य के रूप में बनाया गया है. यदि आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो कौन जानता है कल हमें भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement