scorecardresearch
 

'बुंगा बुंगा' पार्टी से थक चुका हूं: बर्लुस्कोनी

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि दो लड़कियां चाहती हैं कि उनके घर पर बुंगा बुंगा पार्टी का आयोजन किया जाए.

Advertisement
X
सिल्वियो बर्लुस्कोनी
सिल्वियो बर्लुस्कोनी

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि दो लड़कियां चाहती हैं कि उनके घर पर बुंगा बुंगा पार्टी का आयोजन किया जाए.

Advertisement

लड़कियों का यह भी कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इस तरह की पार्टियों के लिए ही बने हैं. समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक 75 वर्षीय बर्लुस्कोनी की टेप की गई फोन की बातचीत में यह बात सामने आई है. बातचीत में दो लड़कियों मैरीस्टेल पोलैंको (31) और एरिस एस्पिनोसा (22) ने बर्लुस्कोनी से उनके घर पर आने के लिए उनसे पूछा.

बातचीत में बर्लुस्कोनी ने कहा, 'कल रात तक हम सभी इसके लिए बने थे. मैं अब इससे थक चुका हूं. हम सादगी से रात का भोजन करेंगे और संगीत सुनेंगे. मैं इस तरह की पार्टी का मुख्य किरदार नहीं बनना चाहता.'

मिलान के अभियोजकों का कहना है कि बुंगा बुंगा पार्टी में शामिल होने वाली लड़कियों को नकदी और आभूषण दिए जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि बर्लुस्कोनी पर एक नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है.

Advertisement
Advertisement