दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल की शुद्ध आय 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान 28 फीसदी की गिरावट के साथ 1006 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1401 करोड़ रुपये थी.
कम्पनी ने बुधवार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान 18729 करोड़ रुपये की आय हुई, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के 16293 करोड़ रुपये से 15 फीसदी अधिक है.
देश की इस प्रमुख दूरसंचार कम्पनी ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 4259 करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई, जो कि वित्तीय वर्ष 2010-11 के दौरान हुई 6047 करोड़ रुपये की आय से 29.6 फीसदी कम है.
कम्पनी को वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान कुल आय पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक 71451 करोड़ रुपये रही. कम्पनी को 2010-11 के दौरान 59538 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी.