उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 80 लाख रुपये से अधिक की चल अचल सम्पत्ति की मालकिन हैं.
उमा ने शनिवार को दाखिल अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र में कहा कि उनके पास विभिन्न बैंकों में सात लाख रुपये की नकदी और डेढ लाख रुपये की बीमा पालिसी है.
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा पांचवी कक्षा पास हैं और उनके पास 6 किलोग्राम वजन की सोने चांदी की मूर्तियां और मूर्तियों के श्रंगार के आभूषण है जिनकी कीमत 30 लाख रुपये बतायी गयी है.
उमा के पास खेती की कोई जमीन नहीं है मगर मध्य प्रदेश के टीकमगढ में 47.5 लाख रुपये का एक मकान जरूर है जिसमें उनके भाई भी साझीदार है.