सानिया मिर्जा और महेश भूपति की भारतीय स्टार जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में उलटफेर का सामना कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.
सानिया और भूपति की छठी वरीय जोड़ी का अभियान अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और रोमानिया के होरिया टेकाउ की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से महज 68 मिनट में मिली 3-6, 3-6 से शिकस्त से खत्म हो गया.
यह मैच हालांकि काफी करीबी रहा लेकिन अमेरिकी..रोमानिया जोड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर शानदार खेल दिखाया. भारतीय जोड़ी केवल 17 विनर ही लगा सकी जबकि जीतने वाली जोड़ी ने 24 विनर जमाये.