गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों की संख्या ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है. हजारिका को दो दिन के दौरान श्रद्धांजलि देने लिए सर्वाधिक संख्या में लोग आए और यह एक रिकार्ड है.
हालांकि माइकल जैक्सन के अंतिम संस्कार समारोह के नाम अब तक टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अंतिम संस्कार समारोह का रिकॉर्ड दर्ज है.
विकीपीडिया के मुताबिक, हजारिका के अंतिम संस्कार समारोह में पांच लाख से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जबकि लगभग 30 लाख लोगों ने इसे टीवी पर देखा.
वेबसाइट के पास कई जाने-माने लोगों के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और इस बात की भी जानकारी उपलब्ध है कि इस अंतिम संस्कार समारोह को कितने लोगों ने टीवी पर देखा.
माइकल जैक्सन के सात जुलाई, 2009 को हुए अंतिम संस्कार समारोह को दुनिया भर के लगभग 25 से 30 लाख लोगों ने देखा.