scorecardresearch
 

अमिताभ हमारे दौर की सर्वोत्तम प्रतिभा: ब्राउन

बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की सराहना करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने उन्हें हमारे समय की ‘सर्वोत्तम प्रतिभाओं’ में से एक बताया है. ब्राउन ने अमिताभ की सराहना सोमवार रात एक कार्यक्रम में उन्हें सचल मधुमेह इकाई की चाभी सौंपे जाते समय की.

Advertisement
X

बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की सराहना करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने उन्हें हमारे समय की ‘सर्वोत्तम प्रतिभाओं’ में से एक बताया है. ब्राउन ने अमिताभ की सराहना सोमवार रात एक कार्यक्रम में उन्हें सचल मधुमेह इकाई की चाभी सौंपे जाते समय की.

Advertisement

इस बस का नाम बॉलीवुड अभिनेता के सम्मान में ‘अमिताभ’ रखा गया है और यह मुंबई में लोगों में मधुमेह रोग का पता लगाने में मदद करेगी. यह बस मधुमेह रोकथाम दातव्य (चैरिटी) संस्था ‘सिल्वर स्टार’ ने दान दी है. संस्था की स्थापना भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने 2007 में की थी.

ब्राउन ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन के साथ यहां होना प्रसन्नता की बात है. यहां आते समय हमारी बातचीत हुई. मैंने कहा कि एक टीवी साक्षात्कार में मुझे 40 लाख लोगों ने देखा. फिर मैंने पूछा कि उनकी अगली फिल्म को कितने लोगों देखेंगे तथा उन्होंने कहा, 50 करोड़ लोग. इससे इस व्यक्ति की महानता का पता चलता है.’ प्रधानमंत्री ब्राउन ने कहा, ‘कुछ साल पहले हम भारत में मिले थे और अब यहां. अब वह अधिक समृद्ध हो गये हैं. वह हमारी पीढ़ी की महानतम प्रतिभाओं में से एक हैं.’

Advertisement

इस दातव्य कार्यक्रम में बच्चन के साथ बॉलीवुड अभिनेता और शिल्पा शेट्टी भी थी. वर्ष 2007 में ‘सेलेब्रिटी बिग ब्रदर’ जीतने के कारण शिल्पा ब्रिटेन में एक जाना पहचाना चेहरा हैं. ब्राउन ने शिल्पा को ‘बेहतरीन अदाकारा और प्रतिबद्ध मानवतावादी’ बताया. उन्होंने कहा ‘एड्स जागरुकता के बारे में आपका अभियान प्रेरणा देता है. हम सभी एचआईवी और एड्स से जुड़े बदनुमा दाग को जानते हैं लेकिन किसी के साथ भी हमेशा अन्याय नहीं होना चाहिए, आप कठिन मु्द्दों में से एक से निपट रही हैं.’

Advertisement
Advertisement