राजनीति हमेशा से संभावनाओं की कला रही है; बिहार के कुछ सांसदों ने इस कहावत के अर्थ को अप्रत्याशित ढंग से व्यापक कर दिया है. बात जब लोकसभा सदस्यता और विशेषाधिकार तथा भत्तों की आती है तो वे पार्टी में होते हैं, बाकी सारे मौकों पर उसके खिलाफ नजर आते हैं. हाल में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने ऐसे सभी सांसदों को ''दूसरी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार से पहले पार्टी से इस्तीफा देने'' के लिए कह दिया. पर इस रुझान के पीडि़त राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बात बेकार जाने की संभावना के मद्देनजर इस बाबत कुछ ज्यादा न कहना बेहतर समझा.
दरअसल जद-यू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुलकर कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. स्पष्ट रूप से वही इस रुझान के अग्रणी हैं. वे 2009 में मुंगेर से जद-यू के टिकट पर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. जद-यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने इस साल फरवरी में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी. उसके बाद से इस 55 वर्षीय सांसद ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने में झिझक महसूस नहीं की. उन्होंने पार्टी की सदस्यता छोड़कर या किसी दूसरी पार्टी में शामिल न होकर जद-यू सांसद बने रहने में ही भलाई समझी.
उन्होंने मतदान के दौरान पार्टी व्हिप का भी उल्लंघन नहीं किया. अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो दसवीं अनुसूची के मुताबिक उन्हें दल-बदल के आधार पर अयोग्य ठहराया जा सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोस्त से दुश्मन बने ललन सिंह चाहते हैं कि उन्हें जद-यू से निष्कासित कर दिया जाए ताकि वे स्वतंत्र हो जाएं. हालांकि उन्होंने कांग्रेस का समर्थन करके और नीतीश पर निजी हमले बोलकर पार्टी को काफी शर्मिंदा किया है, लेकिन जद-यू उन्हें निष्कासित करने से कतरा रहा है. वह इस वजह से कि अगर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया तो वे निर्दलीय के रूप में सांसद बने रहेंगे. अगर वे इस्तीफा देंगे तो वे सांसद भी नहीं रहेंगे.{mospagebreak}
राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी अपने सांसद उमाशंकर सिंह की वजह से ऐसी ही परिस्थितियों से जूझ रहे हैं. महाराजगंज के 70 वर्षीय सांसद उमाशंकर सिंह अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी प्रभुनाथ सिंह को राजद में शामिल किए जाने के बाद से ही लालू की खुलेआम लानत-मलामत कर रहे हैं. उमाशंकर ने भी पार्टी की सदस्यता छोड़े बिना राजद संसदीय बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. वे भी राजद प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं.
इनके अलावा, बिहार के दो और लोकसभा सांसद अपने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. इन सांसदों ने पार्टी छोड़े बगैर उसके खिलाफ होकर दल-बदल विरोधी कानून की सीमाओं को उजागर कर दिया है. यह कानून 1985 में 52वें संशोधन के रूप में लागू किया गया. इस कानून की खामियों को दूर करने की जरूरत पहले से महसूस की जा रही थी लेकिन इन खामियों की वजह से बिहार के सांसदों को थाली का माल उड़ाकर उसमें छेद करने का मौका मिल गया है. मिसाल के तौर पर, इस कानून में कुछ सदस्यों की ''निर्दलीय'' के रूप में पहचान की व्यवस्था नहीं है, लेकिन इसमें पार्टी से निष्कासित सदस्यों को अयोग्य ठहराने की भी व्यवस्था नहीं है. पंद्रहवीं लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कबीर सुमन ने पार्टी की सदस्यता छोड़े बगैर नेतृत्व को कोसना शुरू कर दिया. लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बागी सांसदों की संख्या को देखते हुए बिहार का मामला अध्ययन का विषय हो सकता है कि जनप्रतिनिधि कैसे अपनी पार्टी के साथ गद्दारी कर सकते हैं.{mospagebreak}
जद-यू के सांसदों-जयनारायण निषाद (मुजफ्फरपुर) और पूर्णमासी राम (गोपालगंज)-ने अपने परिजनों के लिए कांग्रेस के टिकट की व्यवस्था कर ली लेकिन निषाद की बहू ने कांग्रेस का टिकट लौटा दिया. निषाद ने कहा, ''जद-यू के साथ कोई समझैता नहीं हुआ है. मेरी ब ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है इसलिए वह नहीं लड़ रही है. वैसे मैं पूरी तरह जद-यू के साथ हूं.'' पूर्णमासी राम को भी उस समय झटका लगा जब कांग्रेस ने उनके बेटे विजय राम को अपना चुनाव चिन्ह देने के बाद वापस ले लिया. राम ने कहा, ''विजय ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, अगर उसका नामांकन रद्द हुआ तो मैं किसी और प्रत्याशी का समर्थन करूंगा.'' जाहिर है, राम अधिकृत जद-यू प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करेंगे.
इन मामलों ने संवैधानिक और राजनैतिक, दोनों तरह के सवाल खड़े किए हैं. ललन सिंह और उमाशंकर सिंह, जिन्हें लोकसभा सदस्यता अच्छी लगती है लेकिन पार्टी के नेता नागवार गुजरते हैं, के अलावा बाकी सांसदों का रवैया पार्टी के खिलाफ इसलिए है क्योंकि उनके परिजन चुनाव लड़ना चाहते थे और मैदान में कूद गए हैं. इस रुझान को बढ़ाने में राजग, कांग्रेस या लोजपा-राजद गठबंधन का भी योगदान कम नहीं है. उन्होंने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों के परिजनों को रिझाया और टिकट थमा दिया. स्पष्ट रूप से इस रुझान को बिहार की पार्टियों ने ही शुरू किया और वही इसकी लाभार्थी होंगी.{mospagebreak}
राजद के दो सांसद-जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह, जिनके परिवार के सदस्यों को प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने टिकट दिया है-लालू प्रसाद का साथ दे रहे हैं. भाजपा ने जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को जबकि कांग्रेस ने रघुवंश प्रसाद सिंह के चचेरे भाई रघुपति सिंह को महनार सीट से खड़ा किया है. दोनों सांसदों के चुनाव पूर्व रवैए में फर्क है. जगदानंद सिंह अपनी पार्टी के पक्ष में काम कर रहे हैं तो रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद के कांग्रेस से रिश्ते तोड़ने की आलोचना की है. उन्होंने लोजपा को 75 सीटें देने के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कांग्रेस का साथ छोड़ने को ''सबसे बड़ी गलती'' करार दिया है. संयोगवश, राजद ने महनार सीट लोजपा के लिए छोड़ दी थी.