कौन बनेगा करोड़पति में बिहार के प्रतियोगी छाए हुए हैं. पहले तो मोतिहारी के रहने वाले सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते और उसके बाद पटना के रहने वाले अनिल ने भी 1 करोड़ रुपये जीतकर बिहार का नाम रोशन कर दिया.
कौन बनेगा करोड़पति का सबसे बड़ा विजेता, जी हां उसका नाम है सुशील कुमार. बिहार में मोतिहारी के रहने वाले सुशील ने केबीसी में जीते हैं पूरे 5 करोड़ रुपए. 13 सवालों का सामना करने के बाद और उनके सही उत्तर देने के बाद सुशील ने 5 करोड़ रुपए जीते.
सुशील कुमार के बाद बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले एक और शख्स ने एक करोड़ रुपये जीते हैं जिस एपीसोड का प्रसारण 9 नवंबर को होगा.
जब सुशील केबीसी खेल रहे थे, उन्हें पानी पीने की नौबत आ गई. सवाल था पचास लाख का और सुशील कुमार एक बार को उलझते हुए से नजर आए. यहां से बाजी आगे बढ़ी और सवाल जा कर रुका सीधे एक करोड़ के सवाल पर.
सवाल कुछ ऐसा था जिसका जवाब कतई आसान नहीं था. लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी शादी में खादी के कुछ गज कपड़ों के साथ और कौन सी चीज बतौर दहेज कबूल की थी. जवाब आसान नहीं था. सुशील कुमार भी फंस गए. लेकिन यहां किस्मत ने साथ दिया. एक्सपर्ट ने जो जवाब सुनाया उसके बाद सुशील को कहीं कोई संदेह नहीं रहा कि ये जवाब ही उन्हें पहुंचा सकता है करोड़पति.
अब बारी थी पानी पीने की और पानी पीने की और पानी पीने की. क्योंकि यहां से लौटना मतलब, नहीं सुशील के पास लौटने की गुंजाइश नहीं थी और सामने आया तेरहवां सवाल. और इसके साथ ही .सुशील कुमार बन गए पांच करोड़पति. सुशील कुमार बिहार के मोतिहारी के रहनेवाले हैं, महज़ 6000 रुपए महीना को वो कमाते थे. ट्यूशन पढ़ाकर गुज़ारा करते थे.
लेकिन आज वो करोड़पति बन गए हैं. मोतिहारी के रईसो में उनकी गिनती भी होने लगी होगी. हिम्मत के आगे जीत है और यही हिम्मत सुशील ने दिखाई जब वो केबीसी के मंच पर आए. वो चाहते तो कई पड़ावों पर वो खेल छोड़ कर जा सकते थे. आखिर 6000 कमानेवाले सुशील के लिए हर रकम मोटी रकम होती.