पाकिस्तान में आईएसआई को अधिक जवाबदेह बनाने से जुड़े विधेयक को सीनेट से वापस ले लिया गया है.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि उनकी ओर से बीते सप्ताह इस विधेयक को वापस लिया गया. माना जा रहा है कि इस विधेयक को राष्ट्रपति कार्यालय का समर्थन था.
बाबर ने इस विधेयक को तौर पेश किया था. कहा जा रहा है कि सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की विशेष समिति की मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस विधेयक को वापस लिया गया. सभी निजी विधेयकों को मंजूरी देने वाली इस समिति के प्रमुख कानून मंत्री फारूक एच नाइक हैं.
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसियों के दबाव के कारण भी बाबर ने विधेयक वापस लेने का फैसला किया होगा.