कांग्रेस के एक और सहयोगी ने कालाधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगगुरू रामदेव के अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में सरकार के समक्ष ताजा प्रस्ताव रखेंगे.
अपने आवास पर रामदेव के साथ संक्षिप्त बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह ने कहा कि चुनाव में कालाधन का इस्तेमाल बड़ा मुद्दा है और राष्ट्र के लोकतांत्रिक ढांचे को खतरा है.
कालाधन के मुद्दे से निपटने की दिशा में पहल किये जाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि बड़ी समस्या चुनाव प्रक्रिया में कालाधन का इस्तेमाल किया जाना है जो राष्ट्र के लोकतांत्रिक स्वरूप के समक्ष खतरा पैदा करता है.’
इस विषय पर लोगों को जागरूक बनाने में रामदेव के योगदान को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों से अधिक कालाधन देश में पड़ा है.
उन्होंने कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने कालाधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का पूरा प्रयास किया और हाल के विधानसभा चुनाव में भी यह प्रयास किया गया. लेकिन उसे (चुनाव आयोग) भी पूरी सफलता नहीं मिली है. दूसरी ओर यह बढ़ा है.’
सिंह ने कहा, ‘इस संबंध में कई देश है और प्रत्येक के साथ उपयुक्त समझौत की जरूरत होगी. प्रत्येक देश के अपने कानून है. दुनिया में ऐसे बैंक हैं जो सूचना साझा नहीं करना चाहते हैं.’