scorecardresearch
 

काले धन पर लोकसभा में श्‍वेत पत्र पेश

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने विदेशों में पड़ा काला धन वापस लाने के लिए सरकार की रणनीतियों पर सोमवार को लोकसभा में श्वेत-पत्र पेश किया.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने विदेशों में पड़ा काला धन वापस लाने के लिए सरकार की रणनीतियों पर सोमवार को लोकसभा में श्वेत-पत्र पेश किया.

विपक्षी दल लम्बे समय से इसकी आधिकारिक जानकारी मांग रहे थे कि कालेधन पर सरकार क्या कर रही है? विपक्षी दलों की मांग पर मुखर्जी ने संसद में वर्ष 2012-13 के लिए वित्त विधेयक पेश करते हुए कालेधन पर श्वेत-पत्र पेश करने का वादा किया था.

विदेशों में पड़े कालेधन की मात्रा का पता लगाने के लिए सरकार ने एक अध्ययन शुरू किया है, जो सितम्बर तक पूरा हो जाने की सम्भावना है.

यह अध्ययन तीन अलग-अलग सरकारी संस्थाएं- द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी, द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट और नेशल काउंसिल फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च कर रही हैं.

इस श्‍वेत पत्र में लिख गया है कि 213 बिलियन डॉलर काला धन देश से बाहर गया और 462 बिलियन डॉलर का लेन देन अवैध तरीके से हुआ.

Advertisement

साथ ही इस श्‍वेत पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि स्विस बैंक में 1456 बिलियन, रुस में 470 बिलियन, यूक्रेन में 100 बिलियन, चीन में 96 बिलियन और यूके में 390 बिलियन डॉलर कालाधन मौजूद है. 

Advertisement
Advertisement