scorecardresearch
 

ब्‍लैकबेरी ने उतारा 1.39 लाख रुपये का फोन पोर्श

ब्लैकबेरी निर्माता रिसर्च इन मोशन (रिम) ने गुरुवार को एक नया फोन बाजार में उतारने के बाद कहा कि इस साल वह भारत में उद्योग के शीर्ष पर होगी.

Advertisement
X

ब्लैकबेरी निर्माता रिसर्च इन मोशन (रिम) ने गुरुवार को एक नया फोन बाजार में उतारने के बाद कहा कि इस साल वह भारत में उद्योग के शीर्ष पर होगी. रिम फिलहाल वैश्विक बाजार में समस्याओं का सामना कर रही है.

Advertisement

कनाडा की कंपनी रिम विश्व बाजार में सैमसंग और एप्पल से पिछड़ती जा रही है और उसके बाजार हिस्से पर कंपनियां कब्जा जमाती जा रही है.

बहरहाल, कंपनी ने ब्लैकबेरी पोश्र्चे को इस साल की शुरुआत में बाजार में उतारा है. अल्ट्रा प्रीमियम ब्लैकबेरी पोर्श पी-9981 का दाम 1.39 लाख रुपये रखा गया है. रिम इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील दत्त ने कहा कि यह फोन ताकत, स्टाइल और महत्वाकांक्षा को पूरी करने वाला है.

Advertisement
Advertisement