बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एवं अरुणोदय सिंह सहित अन्य कलाकारों का मानना है कि 'मदर्स डे' प्रत्येक दिन होता है और अपनी मां को रोजाना आभार जताना काफी मायने रखता है. प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाए जाने वाले 'मदर्स डे' को लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मां की महत्ता पर अपने विचार रखे हैं.
शेट्टी ने कहा कि मेरे लिए वर्ष के सभी 365 दिन मदर्स डे हैं, क्योंकि आपके जीवन में जो कुछ भी घटित होता है, उसके पीछे मां हैं. दीया मिर्जा के मुताबिक, मां के बिना प्रत्येक दिन अधूरा है. हम सभी जानते हैं कि मां का प्रेम निस्वार्थ होता है. एक माता अपने बच्चे के लिए जो करती है उसकी समानता कोई नहीं कर सकता.
अदिति राव हैदरी ने कहा कि मेरी माता मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत हैं. उन्होंने जीवन के बारे में जो कुछ भी मुझे बताया है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. मैं उनकी आभारी हूं.
अरुणोदय सिंह के मुताबिक, प्रत्येक दिवस मदर्स डे है. यदि मैं किसी विशेष दिन अपनी मां को हैपी मदर्स डे कहूं तो वह मुझसे नाराज हो जाएंगी.
युविका चौधरी ने कहा कि प्रत्येक मां के लिए उसका बच्चा हमेशा एक बच्चा ही रहता है, चाहे आप कितने ही बड़े हों. जावेद अली (गायक) के मुताबिक, कोई भी हमेशा जीवित नहीं रहेगा. मां के दुनिया में न रहने के बाद उन्हें याद करने से अच्छा है कि जब वह आपके साथ हों तो आप उनसे प्रेम करें और उन्हें सम्मान दें.