तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप में पांच बार स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने कहा है कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो लंदन ओलंपिक में उन्हें कोई हरा नहीं सकता.
बोल्ट ने कहा कि वह हमेशा की तरह अपने लक्ष्य के प्रति सजग हैं और लंदन में भी बीजिंग ओलंपिक की सफलता दोहराना चाहते हैं. बोल्ट ने बीजिंग में विश्व रिकार्ड के साथ 100, 200 और 4 गुणा 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता था.
समाचार पत्र 'डेली मेल' ने बोल्ट के हवाले से लिखा है, 'मैं बीजिंग की सफलता दोहराना चाहता हूं. मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार और अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर हूं. जब तक मैं पूरी तरह फिट हूं, लंदन में मुझे कोई हरा नहीं सकता। यह बात तो तय है.'
बोल्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहा कि व्यस्त कॉमर्शियल और मीडिया कार्यक्रम भी उन्हें अपने लक्ष्य से भटका नहीं सकता.
बोल्ट ने कहा, 'मेरे पास एक महान टीम है. यही कारण है कि मैं जब भी ट्रैक पर नहीं होता हूं, मेरी टीम इस बात का ध्यान रखती है कि कहीं कोई बात अपनी सीमा को लांघ न जाए. मैं सबको खुश रखना चाहता हूं. मेरा ध्यान हमेशा ओलंपिक पर होता है.'