scorecardresearch
 

सीरिया: अलेप्पो में कार बम हमलों में 25 लोगों की मौत

सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो में हुए दो शक्तिशाली कार बम विस्फोटों में 25 लोगों की मौत हो गई और 175 घायल हो गए. सरकारी टेलीविजन रिपोर्टरों द्वारा दिखाए दृश्यों में विस्फोटों और इसके कारण हताहत हुए लोगों की रक्तरंजित तस्वीरें दिखाई हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो में हुए दो शक्तिशाली कार बम विस्फोटों में 25 लोगों की आज मौत हो गई और 175 घायल हो गए. सरकारी टेलीविजन रिपोर्टरों द्वारा दिखाए दृश्यों में विस्फोटों और इसके कारण हताहत हुए लोगों की रक्तरंजित तस्वीरें दिखाई हैं.

टेलीविजन के मुताबिक, ‘आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार’ से खाद्य वितरण केंद्र के पास एक पुलिस थाने पर हमला किया. दूसरे बम हमले ने एक खुफिया शिविर को निशाना बनाया. सीरिया के आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के प्रमुख रमी अब्देल ने कहा कि उत्तरी शहर में दो विस्फोट हुए. इससे पहले तीन विस्फोट होने की खबर थी.

Advertisement
Advertisement