भारत के युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना ने अपने नियमित जोड़ीदार महेश भूपति के नक्शेकदम पर चलते हुए लंदन ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा के पुरुषों के युगल वर्ग में लिएंडर पेस के साथ खेलने से इंकार कर दिया है.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को लिखे अपने पत्र में बोपन्ना ने साफ कर दिया कि वह पेस के साथ नहीं खेलना चाहते, हालांकि बोपन्ना ने यह भी साफ किया कि ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनका सपना रहा है.
भूपति ने बीते सप्ताह यह कहा था कि वह पेस के साथ जोड़ी नहीं बनाना चाहते. भूपति का यह बयान एआईटीए द्वारा उन्हें पेस का जोड़ीदार बनाए जाने के कुछ समय बाद ही आया था.
बोपन्ना ने लिखा है, 'हम संघ के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन मैं फिलहाल संघ का पेस के साथ खेलने सम्बंधी फैसला मानने की स्थिति में नहीं हूं. मैंने इस सम्बंध में संघ को जानकारी दे दी है.'
बोपन्ना ने कहा कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने भूपति के साथ जोड़ी सिर्फ इसलिए बनाई थी क्योंकि वह ओलंपिक में देश के लिए खेलना चाहते थे. बोपन्ना के मुताबिक वह तथा पेस अच्छी जोड़ी नहीं बनाते और इससे कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है.