बॉस होने से भले ही आप पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाए, लेकिन यह आपके दिल के लिए फायदेमंद है. एक अध्ययन की मानें तो बॉस लोगों में दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम होता है.
हारवर्ड की ओर से किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि शक्तिशाली लोग तनाव में कम होते हैं और ऐसे में वे खुद पर अधिक नियंत्रण भी कर पाते हैं.
यह अध्ययन पहले के उस अध्ययन से उलट है जिसमें कहा गया था कि बॉस होने पर दिल का दौरा पड़ने का खतरा 23 फीसदी बढ़ जाता है.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार इस मान्यता के आधार पर यह अध्ययन किया गया कि नेतृत्व से बहुत बड़ा तनाव हो जाता है.
इस अध्ययन का नतीजा बिल्कुल अलग था. इसमें कहा गया है कि बॉस होने का मतलब दिल के दौरे के जोखिम का कम होना है.