scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी और लोकप्रिय होगीः विजेंदर सिंह

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को लंदन ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी के और लोकप्रिय होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को लंदन ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी के और लोकप्रिय होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें लगता है कि जुलाई से शुरू होने वाले इस महासमर में भारतीय मुक्केबाज एक से ज्यादा पदक हासिल करेंगे.

Advertisement

विजेंदर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक प्राप्त किया था जो भारत का मुक्केबाजी इतिहास में पहला ओलंपिक पदक था. उन्होंने कहा कि लंदन ओलंपिक में देश का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा जिससे यह खेल और लोकप्रिय होगा.

उन्होंने कहा, ‘बीजिंग ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी काफी लोकप्रिय हो गयी और लंदन के बाद इसमें और अधिक बढ़ोतरी होगी. मैं यह भविष्यवाणी नहीं करना चाहता हूं कि भारत लंदन में मुक्केबाजी में कितने पदक जीत लेगा लेकिन मुझे लगता है कि हम इस बार बीजिंग से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन यह हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.’

दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज ने कहा कि मुक्केबाजों के लगातार शानदार प्रदर्शन से देश में मुक्केबाजी का स्तर बढ़ रहा है और खेल में धन भी आने लगा है.

विजेंदर ने कहा, ‘अब मुक्केबाजी में भी पैसा है. विश्व सीरीज मुक्केबाजी भी है और इसके अलावा फाइट नाइट सीरीज हैं. मुक्केबाज पैसा कमा सकते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अब युवा मुक्केबाजों में काफी उत्साह है और वे काफी संख्या में मुक्केबाजी को अपना रहे हैं जबकि तब मैंने इस खेल में प्रवेश किया था तो ऐसा नहीं था.’

विजेंदर ने कहा, ‘काफी स्कूली बच्चे अब मुक्केबाजी में आ रहे हैं. बदलाव हो रहा है जो बेहतरी के लिये है.’

विजेंदर अभी तक लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये हैं, उन्होंने कहा कि वह खेलों में क्वालीफाई करने पर ध्यान लगा रहे हैं. वह अप्रैल में कजाखस्तान के अस्ताना में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं पटियाला में कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर ध्यान लगाये हूं. मैं ओलंपिक में क्वालीफाई करने के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement