scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं लौटेंगे हेडिन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन वेस्टइंडीज नहीं लौटेंगे. हेडिन पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए दौरा शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे.

Advertisement
X
ब्रेड हेडिन
ब्रेड हेडिन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन वेस्टइंडीज नहीं लौटेंगे. हेडिन पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए दौरा शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे.

Advertisement

इससे अब स्पष्ट हो गया है कि हेडिन की जगह शामिल किए गए पीटर नेविल अगले महीने खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में बने रहेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के जनरल मैनेजर टीम परफॉर्मेस पैट हॉवर्ड ने कहा है, 'सीए हेडिन के ऑस्ट्रेलिया में रहने के निर्णय को पूरी तरह समर्थन करता है और इस समय उन्हें और उनके परिवार के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजता है.'

ऐसा माना जा रहा है कि हेडिन की अनुपस्थिति में विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टेस्ट मैच में पदार्पण कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में हेडिन की जगह वेड को तरजीह दी गई थी.

Advertisement
Advertisement