बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत छह जिलों की 45 सीटों के लिए रविवार को मतदान पूरा हो गया. दूसरे चरण में 52.55 वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने बताया कि मतदान के अंतिम समय शाम पांच बजे तक 52.55 फीसदी मतदान की सूचना है, जिसमें पूर्वी चंपारण में 58 फीसदी, शिवहर में 49 फीसदी, सीतामढ़ी 51 फीसदी, दरभंगा में 48.8 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 53.35 फीसदी और समस्तीपुर में 54.30 फीसदी मतदान हुआ.
मतदान के दौरान गडबड़ी फैलाने के आरोप में कुल 139 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में पूर्वी चंपारण में सात, दरभंगा में 59, मुजफ्फरपुर में 30, समस्तीपुर में 39 और सीतामढी में चार व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान कुल 70 वाहन जब्त किए.
नक्सलियों ने रविवार प्रात: उक्त मतदान केंद्र पर हमला कर चुनाव संबंधी कागजात को आग लगा दी थी. बाद में यहां वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा मतदान शुरू कराया गया था.
राकेश ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर कुल पांच मतदानकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे जिसमें तीन पीठासीन पदाधिकारी बलदेव यादव और मतदान अधिकारी कृष्णनंदन और सत्येंद्र पटेल अभी भी कथित रूप से लापता है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.{mospagebreak}
उन्होंने इन मतदानकर्मियों के नक्सलियों द्वारा अगवा किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में सत्तारुढ़ राजग के प्रत्याशियों पर मतदान के दौरान हमले किये गये. जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी तथा जदयू मंत्री दिनेश प्रसाद कुशवाहा और गायघाट में भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी पर हमला किया गया. इन हमलों में कुशवाहा के एक अंगरक्षक को मामूली चोट आयी है.
मुजफ्फरपुर जिले साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 210 पर एक व्यक्ति द्वारा ईवीएम को क्षतिग्रस्त करने का जबरन प्रयास किए जाने पर उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी.
एक अन्य घटनाक्रम में दरभंगा के हायघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 180 पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के बावजूद जबरन मतदान कर रहे पिता एवं पुत्र को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी.
पुलिस ने इस मामले में अजित कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका पुत्र विमल कुमार सिंह फरार हो गया.
{mospagebreak}शिवहर विधानसभा क्षेत्र के पिपरारी प्रखंड के एक मतदान केंद्र पर राजद उम्मीदवार अजित कुमार झा और बसपा उम्मीदवार प्रतिभा देवी के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसमें बसपा उम्मीदवार का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
विकास कार्यो में अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा संपन्न मतदान के दौरान मतदान बहिष्कार किए जाने पर कुल छह मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं हो सका. इन मतदान केंद्रों में दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 140 एवं 141, समस्तीपुर जिला के रोसडा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 99, 109 एवं 110 और सीतामढी का बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र संख्या 128 शामिल है.