ब्रिटेन का मानना है कि केन्या की राजधानी नैरोबी में आतंकवादी हमलों का खतरा’ काफी बढ़ गया है और हमले की योजना अंतिम चरण में हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधक पुलिस पिछले महीने केन्या गई थी ताकि मुख्य बंदरगाह मोंबासा में एक ब्रितानी नागरिक के गिरफ्तार किये जाने के बाद प्रशासन की मदद की जा सके.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि केन्या के प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि नैरोबी में आतंकवादी हमले का खतरा है. हमारा मानना है कि आतंकवादी हमले की योजना बनाने के अंतिम चरण में हो सकते हैं.
उसने कहा कि ये हमले ‘अंधाधुंध’ हो सकते हैं और ‘केन्या के वैसे स्थानों, होटलों, बिक्री केंद्रों, समुद्री तटों को निशाना बना सकते हैं जहां प्रवासी और विदेशी पर्यटक इकट्ठा होते हैं. बयान में कहा जा रहा है कि हम ब्रितानी नागरिकों को कड़ाई से सलाह देंगे कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरते और सार्वजनिक स्थानों तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचें.