scorecardresearch
 

सीरत नहीं, फेसबुक पर सूरत को तरजीह देते हैं ब्रिटेनवासी

ब्रिटेन में ज्यादातर लोग फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर बुद्धिमान दिखने की बजाय खूबसूरत दिखना ज्यादा पसंद करते हैं.

Advertisement
X

ब्रिटेन में ज्यादातर लोग फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर बुद्धिमान दिखने की बजाय खूबसूरत दिखना ज्यादा पसंद करते हैं.

Advertisement

डेली मेल ने एक ताजा अध्ययन के हवाले से बताया है कि अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने लोगों की सोशल मीडिया आदतों का अध्ययन किया और यह पाया कि ब्रिटेन के 56 प्रतिशत लोग फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत दिखने को अहमियत देते हैं.

आधे से ज्यादा ब्रिटेनवासियों ने स्वीकार किया कि वह अपने असली रूप की बजाय सोशल मीडिया अंदाज में दिखना ज्यादा पसंद करते हैं.

महिलाएं अपनी सबसे अच्छी तस्वीरें अपने पेज पर लगाती हैं, जबकि पुरुष अपने को बुद्धिमान और साहसी दिखाने की कोशिश करते हैं.

पश्चिम एशिया और यूरोप के बाकी हिस्सों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोग अपनी ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जिनमें वह बुद्धिमान दिखते हों.

सर्वे के अनुसार इन क्षेत्रों के 61 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर विचारों के आदान-प्रदान के दौरान खुद को विद्वान दिखाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
Advertisement