राहुल द्रविड़ के लगातार दूसरे टेस्ट में लगाये शतक के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक सहित छह विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में भारत की बढ़त को सिर्फ 67 रन पर सीमित कर दिया.
द्रविड़ ने 235 गेंद में 15 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेलने के अलावा युवराज सिंह (62) के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 जबकि वीवीएस लक्ष्मण (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े जिससे टीम इंडिया ने 288 रन बनाये. द्रविड़ ने लार्डस में पहले टेस्ट की पहली पारी में भी नाबाद 103 रन बनाये थे. इंग्लैंड के 221 रन के जवाब में भारत एक समय चार विकेट पर 267 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन ब्रॉड (46 रन पर छह विकेट) ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम के अंतिम छह विकेट सिर्फ 21 रन पर गिर गये.
इंग्लैंड ने इसके बाद दूसरी पारी में एलिस्टेयर कुक (5) का विकेट गंवाने के बाद 24 रन बनाये. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान एंड्रयू स्ट्रास छह जबकि इयान बेल नौ रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड अब भी भारत से 43 रन से पिछड़ रहा है. कुक को ईशांत शर्मा ने गली में युवराज के हाथों कैच कराया.
इससे पूर्व पहले दो सत्र में भारतीय बल्लेबाज हावी रहे जबकि तीसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा. भारत ने पहले सत्र में एक विकेट पर 93, दूसरे में दो विकेट पर 98 रन बनाये जबकि तीसरे सत्र में 73 रन जोड़कर छह विकेट गंवा दिये. सुबह एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलने उतरे भारत को द्रविड़ और लक्ष्मण की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लक्ष्मण ने दिन के दूसरे ओवर में जेम्स एंडरसन की अंतिम दो गेंदों पर चौके जड़े जबकि द्रविड़ ने अगले ओवर में स्टुअर्ट ब्राड की पहली दो गेंदों को सीमा रेखा के दर्शन कराये.
लक्ष्मण ने एंडरसन को विशेष तौर पर निशाना बनाया और उन पर छह चौके जड़े. उन्होंने टिम ब्रेसनेन की गेंद को एक्स्ट्रा कवर से चार रन के लिए भेजकर अपना 54वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. भारत को लंच से कुछ पहले दूसरा झटका लगा जब अच्छी लय में दिख रहे लक्ष्मण ब्रेसनेन की बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे प्रायर ने आसान कैच लपका. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 112 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे.
द्रविड़ ने इसके बाद ट्राट पर चौका जड़ा जबकि सचिन तेंदुलकर (16) ने भी इसी गेंदबाज पर चार रन के साथ खाता खोला. लंच के बाद भारत ने पहले ओवर में ही तेंदुलकर का विकेट गंवा दिया जो ब्रॉड की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में स्ट्रास को कैच दे बैठे. सुरेश रैना (12) तेज गेंदबाजों के सामने बिलकुल भी सहज नहीं दिखे. बायें हाथ का यह बल्लेबाज भाग्यशाली रहा जब ब्रॉड की गेंद उनके ग्लव्स से टकराने के बाद स्लिप के उपर से चार रन के लिए चली गई. रैना ने इस समय खाता भी नहीं खोला था.
द्रविड़ ने ब्रॉड की गेंद को थर्ड मैन क्षेत्र में चार रन के लिए भेजकर 132 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रैना हालांकि अधिक देर नहीं टिक पाये और एंडरसन की ऑफ साइड के काफी बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में अपना विकेट तोहफे में दे बैठे. गली में इयोन मोर्गन ने उनका आसान कैच लपका. एक साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे युवराज ने ब्रॉड की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन अगली गेंद पर केविन पीटरसन स्लिप में उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया.
चाय के बाद द्रविड़ और युवराज ने खुलकर बल्लेबाजी की. युवराज ने स्वान की गेंद पर चौके के साथ 10वां अर्धशतक पूरा किया. द्रविड़ ने भी स्वान की गेंद पर चौके के साथ 34वां शतक जड़ा. वह इसी के साथ सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये. इंग्लैंड ने इसके बाद नयी गेंद ली और ब्रॉड ने मेजबान टीम को जोरदार वापसी दिलाई.
ब्रॉड ने नई गेंद से अपने तीसरे ओवर में युवराज को विकेटकीपर प्रायर के हाथों कैच कराकर द्रविड़ के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा. युवराज ने 115 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे. ब्रॉड ने अगले ओवर में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5), हरभजन सिंह (0) और प्रवीण कुमार (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया. धोनी ने दूसरी स्लिप में एंडरसन को कैच थमाया जबकि हरभजन पगबाधा आउट हुए. ब्रॉड इसके बाद प्रवीण को बोल्ड करके ट्रेंटब्रिज पर हैट्रिट पूरी करने वाले पहले गेंदबाज बने.
हरभजन हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि टीवी रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड पर लगी है. द्रविड़ भी ब्रेसनेन के अगले ओवर में थर्ड मैन पर एलिस्टेयर कुक को कैच दे बैठे. ब्रॉड ने इसके बाद ईशांत शर्मा (3) को इयान बेल के हाथों कैच कराके भारत की पारी का अंत किया.