scorecardresearch
 

पाक से आया अफवाह वाला SMS: गृह सचिव

भारत में जिन अफ़वाहों ने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों में दहशत भर रखी है, वो अफ़वाहें सरहद पार से फैलाई गई हैं. जांच एजेंसियों ने अफ़वाहों का सिरा पकड़ लिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह

Advertisement

भारत में जिन अफ़वाहों ने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों में दहशत भर रखी है, वो अफ़वाहें सरहद पार से फैलाई गई हैं. जांच एजेंसियों ने अफ़वाहों का सिरा पकड़ लिया है.

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाला एसएमएस पाकिस्तान से भेजा गया था. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एसएमएस भेजकर भारत का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की गई. गृह सचिव ने कहा है कि भारत इसे लेकर गंभीर है और मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाया जाएगा.

गौरतलब है कि असम से उठी आंधी ने पहले मुंबई को हिलाया, फिर अफवाहों की बारिश ने बैंगलोर को बेहाल कर दिया. रेल की पटरियां नॉर्थ ईस्ट के लोगों के बोझ तले दबने लगीं. गुवाहाटी में अब भी बैंगलोर छोड़कर आए लोगों का रेला है और बैंगलोर में पुलिस का ऐतिहासिक पहरा, दर्द का ये सफ़र 4 दिन का हो चुका है.

Advertisement
Advertisement