जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार सुबह चेनाब नदी में मिनी बस गिरने से कम से कम 20 लोगों के मरने की आशंका है.
पुलिस ने बताया कि दो घायलों को बचा लिया गया है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना डोडा जिले में हुई. मिनी बस गंदोह से थात्री जा रही थी. इस दौरान मिनी बस सड़क से फिसल कर 300 फुट नीचे नदी में गिर गई.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.