scorecardresearch
 

ब्लेयर, बुश के खिलाफ मुकदमा चले: टूटू

आर्कबिशप डेसमंड टूटू ने कहा है कि इराक युद्ध को लेकर टोनी ब्लेयर और जॉर्ज बुश के खिलाफ द हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
टोनी ब्लेयर
टोनी ब्लेयर

Advertisement

आर्कबिशप डेसमंड टूटू ने कहा है कि इराक युद्ध को लेकर टोनी ब्लेयर और जॉर्ज बुश के खिलाफ द हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

ब्रिटिश समाचार पत्र आब्जर्वर में एक रपट में टूटू ने दोनों पूर्व नेताओं पर जनसंहार के हथियारों के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

टूटू ने कहा है कि इराक में सैन्य हस्तक्षेप ने दुनिया को जितना अस्थिर किया, उतना इतिहास के किसी भी सैन्य हस्तक्षेप ने नहीं किया.

टूटू के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया में ब्लेयर ने कहा है कि इस तरह की बातें कई बार की जा चुकी हैं, और इसमें कुछ भी नया नहीं है.

इस सप्ताह के प्रारम्भ में टूटू ने जोहानिसबर्ग में हुए एक नेतृत्व शिखर सम्मेलन से अपने को अलग कर लिया था, क्योंकि उन्होंने ब्लेयर के साथ मंच साझा करने से इंकार कर दिया था. टूटू शांति के पैरोकार हैं और उन्हें रंगभेद के खिलाफ अपने अभियान के लिए 1984 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

केपटाउन के पूर्व आर्कबिशप टूटू ने कहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन के नेतृत्व में सद्दाम शासन के खिलाफ 2003 में शुरू हुई सैन्य कार्रवाई ने सीरिया में गृह युद्ध के हालात पैदा किए और मध्य पूर्व में एक सम्भावित संघर्ष का आधार तैयार किया है, जिसमें ईरान लपेटे में है.

टूटू ने कहा है कि 2003 से इराक में सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप जितनी जानें गई हैं, उसके लिए ब्लेयर और बुश के खिलाफ द हेग में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement