भारत और हालैंड के बीच फिरोजशाह कोटला में होने वाले मैच के अगर किसी को टिकट नहीं मिल पाये हैं तो वे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संपर्क कर सकते हैं जिनके पास पांच टिकट ‘बिकाउ’ हैं.
धोनी से जब संवाददाता सम्मेलन में टिकटों के लिये मारामारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरे पास पांच टिकट हैं. यदि किसी को खरीदने हैं तो खरीद सकता है.’
नागपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों के लिये मंगलवार को जब बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस पर धोनी ने कहा, ‘मुझे पता नहीं कि वहां क्या हुआ लेकिन मुझे लगता है कि पुलिस को लाठीचार्ज करने में मजा नहीं आता होगा.’