कांग्रेस से विद्रोह कर राजनीति में तेजी से कदम बढ़ाने वाले कडप्पा के सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया, ‘जगनमोहन रेड्डी को शाम सवा सात बजे गिरफ्तार कर लिया गया.’ सीबीआई की ओर से तीन दिनों तक सघन पूछताछ के बाद 39 वर्षीय जगन को राज्य में विधानसभा की 18 सीटों और लोकसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले गिरफ्तार किया गया.
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि जगन से तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की गई और उनके स्वामित्व वाले साक्षी टेलीविजन एवं जागृति पब्लिकेशन को कुछ कंपनियों से निवेश के बारे में उनका जवाब संतोषजनक नहीं था.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जगन को कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मॉरिशस जैसे कर चोरों के पनाहगार देशों के रास्ते धनराशि भेजे जाने का पता चला है जो इस बात का संकेत है कि आंध्र प्रदेश औद्योगिक विकास पार्क में निवेश करना चाह रही कंपनियों ने जमीन के बदले उनके टीवी चैनल और प्रकाशन कंपनी में निवेश किया.
गिरफ्तारी के बाद जगन ने पार्टी नेताओं से कहा कि उनके समर्थक शांति बनाये रखें और आगामी उप चुनाव को देखते हुए कोई हिंसा नहीं करें. उन्होंने कहा, ‘मैं अदालत में कानूनी लड़ाई लडूंगा और मुझे विश्वास है कि सकारात्मक परिणाम आयेगा.’
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने कहा कि जगन की गिरफ्तारी के कारण कानून एवं व्यवस्था के समक्ष समस्या आने की आशंका के बावजूद सुरक्षा स्थिति नियंत्रय में है. जगन के वित्तीय सलाहकार विजय साइ रेड्डी (मामले में एक अन्य आरोपी) उनके साथ दिलखुश गेस्ट हाउस में थे, जहां उनसे आज करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई.
कडप्पा के सांसद से सीबीआई 25 मई से ही वीएएनपीआईसी परियोजना और विभिन्न फर्मो से अपने कारोबार में कथित तौर पर करोड़ों रूपये का निवेश प्राप्त करने के बारे पूछताछ कर रही थी. यह मामला उस समय का है तब जगन के पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
वाईएसआई कांग्रेस के प्रमुख के साथ पिछले दो दिनों में आठ और सात घंटे पूछताछ की गई थी. जगन की जमानत याचिका पर कल आगे सुनवाई होगी.
बहरहाल, हैदराबाद पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस और आरएएफ के जवानों को राजभवन रोड और दिलखुश गेस्ट हाउस के आसपास तैनात किया गया है.
सीबीआई अब तक इस मामले में तीन आरोपपत्र दायर कर चुकी है. इसमें जगन और उनके पिता पर कुछ निवेशकों के पक्ष में साजिश रचने का आरोप लगाया है.