सीबीआई ने सेना के लिए टाट्रा ट्रक के आयात में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के प्रमुख वी.आर.एस नटराजन और तमिलनाडु स्थित सलाहकार फर्म एस्ट्रल कंसल्टेंट्स के निदेशक सी.एस. श्रीवत्सन के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया.
एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने जिस दिन नटराजन के बेंगलुरू और श्रीवत्सन के कोयम्बटूर स्थित परिसरों पर तलाशी ली उसी दिन मामला दर्ज कर लिया गया था. ज्ञात हो कि जांच एजेंसी ने गत 30 मार्च को बैंगलोर एवं दिल्ली स्थित टाट्रा कार्यालयों पर छापे मारे थे.
उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख ने आरोप लगाया है कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह ने घटिया टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. सेना प्रमुख के इस आरोप के बाद टाट्रा कार्यालयों पर छापे पड़े.