scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के घर पर सीबीआई की छापेमारी

बैंगलोर में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घरों पर सीबीआई के छापे प़ड़ रहे हैं. सीबीआई बैंगलोर में येदियुरप्पा के दोनों घरों में एक साथ छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

बैंगलोर में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घरों पर सीबीआई के छापे प़ड़ रहे हैं. सीबीआई बैंगलोर में येदियुरप्पा के दोनों घरों में एक साथ छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने बैंगलोर और बेल्लारी में आठ स्थानों पर तलाशी ली जिसमें येदियुरप्पा के बैंगलोर और शिमोगा स्थित आवास तथा उनके पुत्र बी वाई राघवेंद्र और बी वाई विजयेंद्र एवं दामाद आर एन सोहन कुमार के आवास शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई महानिरीक्षक लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल ने येदियुरप्पा के डालर्स कालोनी और रेस कोर्स स्थित आवासों और उनके पुत्रों की एक कंपनी के आवासों पर छापे मारे. यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब 11 मई को उच्चतम न्यायालय के केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने के निर्देश के बाद सीबीआई ने येदियुरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यह निर्देश अवैध खनन मामले में कथित तौर पर कंपनियों को फायदा पहुंचाने और अपने संबंधियों द्वारा संचालित ट्रस्ट के लिए दान प्राप्त करने के मामले में दिया गया. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सुबह सवा छह बजे शुरू की गई और यह पूरे दिन जारी रहेगी.

Advertisement

सीबीआई की कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब येदियुरप्पा को भाजपा के भीतर संकट का सामना करना पड़ रहा है और उनके समर्थक कुछ मंत्रियों और विधायकों ने डी वी सदानंद गौड़ा के खिलाफ विद्रोह करते हुए नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी.

दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार को इस घटनाक्रम के कारण संकट की स्थिति का सामना करना पड़ा हालांकि येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया था लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली एवं अन्य के सुझावों को मानते हुए इस निर्णय को टाल दिया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि बेल्लारी जिले में दो खनन कंपनियों के कार्यालयों पर भी छापा मारा गया है.

Advertisement
Advertisement