वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को उनसे पूछताछ की अनुमति मिल गई है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने निदेशालय को शुक्रवार को जगन से चंचलगुडा जेल में 14 दिन तक पूछताछ की अनुमति दे दी है.
निदेशालय के अधिकारी जगन से उसके वकी की मौजूदगी में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूछताछ करेंगे.
अदालत ने इस संबंध में जगन की आपत्तियों को खारिज कर दिया. जगन की दलील थी कि निदेशालय जगति प्रकाशन से संबंधित मामले की जांच कर रहा है और वह पिछले काफी समय से इसके अध्यक्ष या निदेशक नहीं हैं.