scorecardresearch
 

जगन की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने अवैध सम्पत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी है.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने अवैध सम्पत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी है.

कडप्पा से सांसद जगन की न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त हो गई थी इसलिए वह सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित हुए थे. सीबीआई ने एक याचिका दाखिल कर अदालत से जगन का नार्को परीक्षण किए जाने की इजाजत मांगी थी.

आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन को सीबीआई ने 27 मई को हिरासत में लिया था. सीबीआई ने उनसे सात दिन तक पूछताछ भी की थी.

Advertisement
Advertisement