आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है.
सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें 13 लोगों के नाम शामिल हैं. इस घटनाक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
बॉम्बे हाइकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार सीबीआई ने बुधवार को आदर्श सोसायटी घोटाले में चार्जशीट फाइल कर दिया. सीबीआई ने कोर्ट को 4 जुलाई तक चार्जशीट करने का भरोसा दिया था.
पिछली सुनवाई में अदालत ने सीबीआई से साफ कहा था कि जिन ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ एजेंसी को इजाजत लेने की जरूरत नहीं है, कम से कम उनके खिलाफ तो चार्जशीट फाइल हो. यह जरूरी है कि सीबीआई आदर्श सोसायटी केस में जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करे.
वैसे केस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित कुल 13 आरोपी हैं. आरोपियों की सूची इस प्रकार है:
1. आरएस ठाकुर- तत्कालीन एसडीओ
2. मदन मोहन वांछू- रिटायर्ड ब्रिगेडियर
3. कन्हैयालाल गिडवानी- भूतपूर्व एमएलसी-
4. ए आर कुमार- मेजर जनरल(रिटायर्ड)
5. रोमेश चंद्र शर्मा- तत्कालीन डिप्टी जीओसी
6. तेज कृष्ण कॉल- मेजर जनरल (रिटा.)
7. ताराकांत सिन्हा- तत्कालीन कर्नल
8. पी के रामपाल- ब्रिगेडियर (कार्यरत)
9. पी वी देशमुख- तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी- शहरी विकास मंत्रालय
10. प्रिन्सिपल सेक्रेटरी, शहरी विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार,
11. सुभाष लाला- तत्कालीन प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री,
12. प्रदीप व्यास- तत्कालीन कलेक्टर, मुंबई शहर,
13. अशोक शंकरराव चव्हाण- पूर्व राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र सरकार.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर आरोप है कि इन्होंने साल 2000 में अपने राजस्व मंत्री के कार्यकाल के दौरान आरसी ठाकुर, ब्रिगेडियर एमएम वांछू और कन्हैयालाल गिडवानी के साथ साजिश का हिस्सा बने, अपने रिश्तेदारों के नाम पर फ्लैट हथियाने के लिये सोसायटी में गैर सेना के लोगों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव के बाद सरकारी महकमों में आदर्श सोसायटी के लिये ज़मीन आवंटन का काम तेज़ हो गया और सोसायटी ने इस प्रस्ताव को तुरंत पारित कर दिया.