scorecardresearch
 

CBI ने फिर की जगनमोहन रेड्डी से पूछताछ

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी शनिवार को लगातार दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी शनिवार को लगातार दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जगन से शुक्रवार को सीबीआई ने साढ़े आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. उनसे वैनपिक परियोजना में कथित अनियिमितताओं के बारे में सवाल जवाब किए गए.

जगन से अन्य आरोपियों-उद्योगपति निम्मगड्डा प्रसाद और आंध्र प्रदेश आधारभूत ढांचा विभाग के विशेष सचिव ब्रह्मानंद रेड्डी की मौजूदगी में पूछताछ की गई.

पूछताछ को ‘शांतिपूर्ण’ करार देते हुए कडप्पा के सांसद ने कहा, ‘स्पष्टीकरण मांगा गया था और यह दे दिया गया है. मैं उनका (सीबीआई) दोबारा सामना करूंगा. मैं उन्हें आगे का स्पष्टीकरण दूंगा.’

सीबीआई आबकारी मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन राव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास वाईएस राजशेखर रेड्डी के शासन में आधारभूत ढांचा विभाग का प्रभार था.

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि वैनपिक परियोजना के सिलसिले में मोपिदेवी और ब्रह्मांनद रेड्डी द्वारा जारी किए गए सरकारी आदेश मंत्रिमंडल के फैसलों के अनुरूप नहीं थे.

Advertisement

सीबीआई द्वारा गत अगस्त में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने और बाद में तीन आरोप पत्र दर्ज किए जाने के बाद यह पहली बार है जब जगन से पूछताछ की गई है.

जांच एजेंसी का आरोप है कि जगन ने अपने व्यवसाय में निवेश के बदले कुछ चुनिंदा निवेशकों के पक्ष में फैसले करने के लिए अपने पिता एवं आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी पर अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल किया.

एजेंसी ने पूर्व में कहा था कि वह वाडरेवू और निजामपटनम बंदरगाह तथा औद्योगिक कॉरिडोर (वैनपिक) करार में निम्मगड्डा प्रसाद और ब्रह्मानंद रेड्डी की मौजूदगी में पूछताछ करना चाहती है जो पहले से ही हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement