आय से अधिक संपत्ति के मामले में कडप्पा के सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी लगातार तीसरे दिन यहां सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए कड़ी सुरक्षा में पहुंचे. दिलखुश गेस्टहाउस में जगन के साथ उनके वित्तीय सलाहकार विजय साई रेड्डी भी थे. रेड्डी भी मामले में एक आरोपी है.
सीबीआई 25 मई से जगन से वानपिक परियोजना को लेकर और उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के बतौर मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान निवेशकों का पक्ष लेने के लिहाज से उनसे अपनी अनेक कंपनियों में करोड़ों रुपये का निवेश कराने के आरोपों के मामले में पूछताछ की जा रही है.
वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष से पिछले दो दिन में आठ और सात घंटे पूछताछ की गयी. उन्होंने शनिवार को कहा था कि वह सीबीआई द्वारा पूछे गये सवालों पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं और रविवार को भी उन्हें एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष आने को कहा गया है.
जगन संभवत: सोमवार को नामपल्ली में सीबीआई अदालत में पेश होंगे. अदालत ने अवैध संपत्ति के मामले में दाखिल पहले आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद उनसे अन्य आरोपियों के साथ अदालत के समक्ष पेश होने को कहा है.
जगन की अग्रिम जमानत याचिका भी सोमवार को आगे की सुनवाई के लिए आएगी. सीबीआई से इस पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है. अदालत के समक्ष जगन की संभावित पेशी के मद्देनजर हैदराबाद पुलिस ने नामपल्ली अदालत परिसर में और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और अदालत जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.