सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई 29 मई तक के लिए टाल दी.
अपने विरोध में सीबीआई ने कहा कि उसे इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ सकती है. एजेंसी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते येदियुरप्पा बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ सकती है.