scorecardresearch
 

येदियुरप्‍पा व उनके बेटे से CBI ने की पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे सांसद बी.वाई. राघवेंद्र से एक निजी कंपनी को खनन लाइसेंस देने के बदले कथित तौर पर उससे रिश्वत लेने के मामले में शनिवार को पूछताछ की.

Advertisement
X
बी.एस. येदियुरप्पा
बी.एस. येदियुरप्पा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे सांसद बी.वाई. राघवेंद्र से एक निजी कंपनी को खनन लाइसेंस देने के बदले कथित तौर पर उससे रिश्वत लेने के मामले में शनिवार को पूछताछ की.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बेंगलूरु में बताया कि पूर्व मंत्री एन.एस. कृष्णया शेट्टी से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की. जांच एजेंसी ने पिछले महीने भी अपने कार्यालय में राघवेंद्र, उनके भाई बी.वाई. विजयेंद्र और येदियुरप्पा के दामाद आर.एन. सोहन कुमार से पूछताछ की थी.

सीबीआई पहले ही येदियुरप्पा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है और उसने उनके निवास एवं अन्य परिसरों पर छापा मारा था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उच्चाधिकार समिति की सिफारिश पर जांच का आदेश दिया था जिसका गठन अवैध खनन की जांच के लिए किया गया था.

Advertisement
Advertisement