बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन से सीबीआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है. एक कंपनी में करोड़ों रुपये निवेश करने के मामले में उनसे पूछताछ होनी है.
श्रीनिवासन पर आरोप है कि उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी की कंपनी में निवेश किया है. निवेश की गई रकम करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
गौरतलब है कि जगनमोहन रेड्डी पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का केस चल रहा है. इस मामले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है.