scorecardresearch
 

कोयला घोटाले की CBI जांच में आई तेजी

कोयला ब्लॉकों के उपयोग में कथित अनियमितताओं की जांच शुरू करते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी संभवत: अगले सप्ताह कोयला मंत्रालय का दौरा करके कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

कोयला ब्लॉकों के उपयोग में कथित अनियमितताओं की जांच शुरू करते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी संभवत: अगले सप्ताह कोयला मंत्रालय का दौरा करके कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी सोमवार को कोयला मंत्रालय के कार्यालयों का दौरा कर सकते हैं और संबंधित निजी कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉकों के उपयोग की रिपोर्ट और आवंटन के संबंध में कुछ दस्तावेज एकत्रित कर सकते हैं.

एजेंसी ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ शुरूआती जांच दर्ज की थी जो जांच शुरू करने के लिए पहला कदम होता है.

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ किया कि जांच में मुख्य रूप से 2006 से 2009 के बीच कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉकों के उपयोग में कथित अनियमितताओं पर ध्यान दिया जाएगा.

आयोग ने भाजपा नेताओं प्रकाश जावडेकर और हंसराज अहीर की शिकायत आगे भेजी थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार ने ‘पहले आओ पहले पाओ’ नियम अपनाकर कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement