कोयला ब्लॉकों के उपयोग में कथित अनियमितताओं की जांच शुरू करते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी संभवत: अगले सप्ताह कोयला मंत्रालय का दौरा करके कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी सोमवार को कोयला मंत्रालय के कार्यालयों का दौरा कर सकते हैं और संबंधित निजी कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉकों के उपयोग की रिपोर्ट और आवंटन के संबंध में कुछ दस्तावेज एकत्रित कर सकते हैं.
एजेंसी ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ शुरूआती जांच दर्ज की थी जो जांच शुरू करने के लिए पहला कदम होता है.
सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ किया कि जांच में मुख्य रूप से 2006 से 2009 के बीच कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉकों के उपयोग में कथित अनियमितताओं पर ध्यान दिया जाएगा.
आयोग ने भाजपा नेताओं प्रकाश जावडेकर और हंसराज अहीर की शिकायत आगे भेजी थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार ने ‘पहले आओ पहले पाओ’ नियम अपनाकर कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया.