केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें..
इसके साथ बेसब्री से सीबीएसई से जुड़े लाखों परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है.
सीबीएसई ने भी रिजल्ट को लेकर मुकम्मल तैयारी की है. 10वीं परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा मोबाइल मैसेज और फोन नंबर से भी जाना जा सकता है.
परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों http://www.result.in/ और http://www.cbseresults.nic.in/ और http://www.cbse.nic.in/ पर उपलब्ध रहेंगे.
इसके अलावा टेलीफोन पर भी रिजल्ट जाना जा सकता है. ये नम्बर हैं: 001-24357276 तथा 011-28127030 आइडिया का नम्बर 55530, बीएसएनएल 1255536, टाटा का 54321223 तथा एयरटेल का 54321202.
रिजल्ट SMS से भी प्राप्त किए जा सकते हैं. SMS की दर महज 50 पैसे रखी गई है. अपने मोबाइल में CBSE 10 अपना अनुक्रमांक लिखकर बीएसएनएल उपभोक्ता 57766, एयरटेल 55077, टाटा 54321, आइडिया 55456068 व एयरसेल के उपभोक्ता 5800002 पर एसएमएस भेजकर रिजल्ट की जानकारी ली जा सकती है.