केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 24 मई को घोषित किये जायेंगे. सीबीएसई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम 24 मई को शाम चार बजे घोषित किये जायेंगे.
परीक्षार्थी 10वीं के परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों http://www.results.nic.in/, http://www.cbseresults.nic.in/ और http://www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
छात्र इन वेबसाइटों पर अपना ईमेल आईडी स्वयं पंजीकृत कर परीक्षा परिणाम पा सकते हैं. इसके अलावा 011-24357276 या 011-28127030 फोन नंबर डायल कर परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल की जा सकती है.
गौरतलब है कि सीबीएसई ने चेन्नई क्षेत्र की दसवीं कक्षा का परीणाम पहले ही जारी कर दिया है. चेन्नई क्षेत्र में 10वीं की परीक्षा में 99.66 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इस क्षेत्र में 1,52,024 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 1,51,509 उत्तीर्ण हुए.
आंध्रप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार, दमन दीव, लक्षद्वीप तथा पुडुचेरी के स्वतंत्र स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय समेत 2117 स्कूल परीक्षा में शामिल हुए.