छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची को चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
कैमरे में कैद हुई तस्वीरे में एक चोर आता है, जो लंगड़ा कर चलता है. यह लंगड़ा चोर वेटिंग रूम की ओर जाता है और वहां सोए एक परिवार की बच्ची को उठाता है और अपनी गोद में इस तरह से लेता है कि देखने वालों को भी शक न हो कि यह बच्चा चुराकर ले जा रहा है.
चोर प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर उस ट्रेन से आया, जो केरल के पेरलाम से आता है. फिर वह ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन के जनरल वेटिंग रुम में पहुंचता है और बड़े आराम से बच्ची को उठाकर अपनी गोद में लेकर चला जाता है.
चुराई गई तीन साल की बच्ची का नाम किरन है. केवल चार मिनट के अंदर चोर बच्ची को चुराता है और प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी नागपुर स्पेशल ट्रेन पकड़कर निकल जाता है. घटना 9 जून की घटना है. नागपुर स्पेशल ट्रेन उस दिन दो बजकर तीन मिनट पर रवाना हुई थी. बच्ची उसने करीब दो बजे रात को चुराया था. बच्ची के परिवारवाले पांच बच्चों के साथ वेटिंग रूम में सोए थे. उन्हें सुबह 6 बजे परबड़ी के पालम गांव के लिए ट्रेन पकड़नी थी. साढ़े पांच बजे जब सोकर उठे तो उन्हें बच्ची गायब मिली.
पुलिस में शिकायत करने पर जब उस लोकेशन के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, तो चोरी पकड़ में आई. फिर पुलिस ने स्टेशन पर लगे 102 कैमरों को खंगालकर इसकी वीडियो जारी की है. साथ ही पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को इस चोर के बारे में जानकारी मिले तो फोन नंबर 022-22620173 पर सूचना दें, जिससे इस चोर को पकड़ा जा सके.