scorecardresearch
 

सीडी कांड के बाद अभिषेक सिंघवी का इस्‍तीफा

सेक्स, सीडी और नेता, जी हां राजस्थान से एक और कहानी निकल रही है. इस बार शिकार बने हैं अभिषेक मनु सिंघवी.

Advertisement
X
अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी

सेक्स, सीडी और नेता, जी हां राजस्थान से एक और कहानी निकल रही है. इस बार शिकार बने हैं अभिषेक मनु सिंघवी. बताया जा रहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी एक विवादित सीडी में हैं और इसी कारण 23 अप्रैल को उन्‍होंने कांग्रेस प्रवक्‍ता और संसद की स्‍थाई समिति के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है.
देखिए भंवरी देवी की सीडी का पूरा सच 

Advertisement

अभिषेक सिंघवी के इस्‍तीफे के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ती ही नजर आ रही हैं बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी प्रवक्‍ता अरुण जेटली ने कहा कि सिंघवी के इस्‍तीफे पर कांग्रेस को सफाई देनी चाहिए.
राजस्‍थान में सेक्स, सीडी और खूनी सियासत 

गौरतलब है कि जाने-माने अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और उनके पूर्व चालक पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित कर चुके हैं कि उन्होंने सौहार्दपूर्ण तरीके से सीडी विवाद का निपटारा कर लिया है.

अभिषेक मनु सिंघवी के पूर्व चालक पर इस कांग्रेसी नेता की कथित सीडी को एक मीडिया समूह को भी देने का आरोप लगा है. बहरहाल, इस सीडी कांड से सियासत का पारा और ऊपर ही चढ़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement