scorecardresearch
 

दिल्ली में सीएनजी 2.90 रुपये प्रति किलो महंगी

राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में 2.90 रुपये प्रति किलो की वृद्धि कर दी गयी. सीएनजी की कीमत में इस साल तीसरी बार वृद्धि की गयी है. नई कीमत शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू होगी.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में 2.90 रुपये प्रति किलो की वृद्धि कर दी गयी. सीएनजी की कीमत में इस साल तीसरी बार वृद्धि की गयी है. नई कीमत शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू होगी.

Advertisement

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बयान में कहा कि सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) की दिल्ली में शुक्रवार मध्यरात्रि से कीमत 38.35 रुपये प्रति किलो हो गयी. इंद्रप्रस्थ सीएनजी तथा पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस देने वाली संयुक्त उद्यम क्षेत्र की खुदरा कारोबार वाली कंपनी है.

इससे पहले, एक जनवरी तथा छह मार्च को सीएनजी की कीमत में क्रमश: 1.75 रुपये प्रति किलो तथा 1.90 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गयी थी.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 3.30 रुपये बढ़कर 43.10 रुपये किलो हो गयी.

आईजीएल का कहना है कि रुपये के मूल्य में गिरावट तथा आयातित गैस की लागत बढ़ने से कीमत में इतनी वृद्धि जरूरी हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement