scorecardresearch
 

सीपीआई का रामदेव को समर्थन देने से इनकार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कालाधन वापसी की लड़ाई में योग गुरु बाबा रामदेव का साथ देने से इनकार करते हुये हुये कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर अपने ढंग से आंदोलन चलाएगी.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कालाधन वापसी की लड़ाई में योग गुरु बाबा रामदेव का साथ देने से इनकार करते हुये हुये कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर अपने ढंग से आंदोलन चलाएगी.

Advertisement

रामदेव शुक्रवार को सीपीआई के मुख्यालय गये और उन्होंने पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी एवं वरिष्ठ नेता ए बी वर्धन से मुलाकात कर आंदोलन की विषय में बातचीत की. बैठक के बाद वर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि वह रामदेव द्वारा उठाये गये अनेक मुद्दों से सहमत हैं लेकिन इन्हीं मसलों पर उनकी पार्टी का राय और कार्यक्रम अलग है.

उन्होंने कहा, ‘रामदेव अपने ढंग से काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. वह अपने आंदोलन को नेतृत्व खुद करेंगे और हम अपना आंदोलन अपने तरीके से करेंगे.’ जहां रामदेव इस आंदोलन में समर्थन पाने के लिए सीपीआई के नेताओं से मिले वहीं माकपा ने उन्हें ज्यादा महत्व नहीं दिया.

उल्लेखनीय है कि रामदेव आंदोलन के समर्थन के लिए विभिन्न पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं. माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने इससे पिछले सप्ताह कहा था, ‘यह रामदेव का आंदोलन है. हम इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं. हालांकि हमें उनके आंदोलन से कोई दिक्कत नहीं है और कालाधन के मसले पर हमारा रुख स्पष्ट है.’

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि माकपा इस मुद्दे पर रामदेव को मिलने अथवा बातचीत का समय देने के इरादे में नहीं है. उल्लेखनीय है कि योग गुरु रामदेव इससे पहले कालाधन के मसले पर सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव, एनसीपी के शरद यादव, भाजपा के नितिन गडकरी, रालोद के अजित सिंह, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, बीजद के नवीन पटनायक और तेदेपा के एन चद्रबाबू नाएडू से मुलाकात कर चुके हैं.

मुलाकात के बाद रामदेव ने कहा, कि उन्होंने सीपीआई के नेताओं से कालाधन मसले पर बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयुक्त, नियंत्रक महालेखा परीक्षक और केन्द्रीय जांच आयुक्त की नियुक्तियों में अधिक पारदर्शिता लाये जाने की भी मांग की.

Advertisement
Advertisement