scorecardresearch
 

'CRR में कटौती से बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा'

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से निवेशक का भरोसा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ भी सुधरेगा.

Advertisement
X
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से निवेशक का भरोसा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ भी सुधरेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक 18 जून को मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा पेश करने जा रहा है. एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में चौधरी ने कहा, ‘यदि सीआरआर में एक फीसदी की कटौती होती है, तो मुझे लगता है कि इससे समय के साथ वास्तविक कटौती तो होगी ही, वहीं कुल निवेश, रिणदाताओं तथा अर्थव्यवस्था का ‘मूड’ अच्छा हो सकेगा.

उन्होंने कहा कि एसबीआई ने रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कमी के लिए कहा है, क्योंकि इस समय यह जरूरी है.

Advertisement
Advertisement