सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सिविल सोसायटी और विपक्ष पर जमकर बरसीं.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने टीम अन्ना के साथ-साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के सात सभी मंत्रियों को क्लीन चिट दे दी. सोनिया ने साफ कहा कि विपक्ष और कुछ कांग्रेस विरोधा तत्व साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं.
कोयला आंवटन औऱ बाकी मंत्रियों पर लगाए जा रहे आरोपों को भी सोनिया गांधी ने सिरे से बेबुनियाद बताया. सोनिया गांधी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें इन आरोपों का पार्टी और सरकारी स्तर पर डटकर मुकाबला करना होगा.
बैठक में सोनिया गांधी ने नेताओं को एकजुट होने की नसीहत दी. बैठक में सोनिया ने साफ-साफ कहा कि सभी कांग्रेस नेता अब गुटबाजी छोड़ दें. और लोकसभा के साथ-साथ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करें. सोनिया ने तो यहां तक कहा कि कांग्रेस नेता आपसी गुटबाजी में जितनी ताकत खर्च करते हैं, अगर उसकी आधी भी पार्टी हित में लगा दें तो कांग्रेस की ताकत दोगुना हो जाएगी.